झारखंड सरकार सड़क मामले में फिर एक बार फेल ।
झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर बसता कोला क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 ऐना इस्लामपुर एरिया में सड़क की स्थिति इतनी बत्तर हो गई है की वाहनों की कोन कहे , आम लोगो का चलना फिरना भी मुस्किल हो गया है , आए दिन दुर्घटना आम बात सी हो गई है । ध्यान देने वाली बात तो यह है कि झरिया से धनबाद आने जाने का यही मुख्य मार्ग है , जिससे सभी प्रशासनिक अधिकारी , नगर निगम के अधिकारी , सांसद , विधायक सब के सब इसी मार्ग से आते-जाते हैं , लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बने हुए इस जर्जर पड़े सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जाता । बरसात के मौसम में इन सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने और कीचड़ हो जाने से यहां का जन जीवन नर्क से भी बत्तर हो गया है । लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर पाइपलाइन के बिछड़े से यह स्थिति उत्पन्न हुई है । गौरतलब रहे कि यह सड़क मुश्किल से 2 वर्ष पहले ही बना है । जिसमें करोड़ों के घपलाबाजी से इंकार नहीं किया जा सकता और सरकारी अधिकारियों की चुप्पी और मौन कही न कही इनकी मिली भगत दिखाती है ।
हमारी न्यूज़ इंडिया 24 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वहां के पूर्व पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि रुस्तम अंसारी से मुलाकात की । इसके अलावा वर्तमान पार्षद निरंजन कुमार से भी मुलाकात करके स्थिति सुधारने की गुहार लगाई जिससे लोगों की तकलीफ दूर हो सके उन्होंने भी क्या आश्वासन दिया सुनते हैं उन्हीं की जुबानी ,
प्रस्तुत है कैमरामैन बबलू कुमार यादव के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट