दुमका जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अगस्त माह में प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांडो केंन्दो से चोरी किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी की घटना में संलिप्त चार किशोर आरोपियों को भी पकड़ कर किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला एक और किशोर आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। मामले में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के डांडो केन्दो उत्क्रमित उच्च विद्यालय से विगत 28 अगस्त की रात पांच किशोरों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था,जिसमें 10 पीस सीपीयू (मोनिटर सहित) वेब कैमरा 1पीस,सरवर मोनिटर 1पीस, स्पीकर 1सेट,प्रिंटर 1,यूपीएस 1, स्टेवलाइजर 1,की बोर्ड 8, माउस 10 तथा केबल की चोरी कर ली गई थी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महान हेम्ब्रम के द्वारा अज्ञात लोगों पर विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की चोरी कर लेने का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज करवाया था|उक्त कांड के उद्वेदन के लिए आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी|छापामारी के क्रम में पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर रामगढ़ तथा आसपास के थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी गए सामानों को बरामद कर लिया है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमोद नारायण सिंह,काठीकुंड सर्कल के पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार,थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय,पुअनि अनुज कुमार सिंह,बृज कुमार राय,सअनि विकास बास्की, इंतेखाब आलम,अशोक चौरसिया, हवलदार बोली राम हांसदा,आरक्षी विवेक कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह, सुधीर लेयांगी,प्राण टुडू तथा कड़बिंधा पुलिस पिकेट में तैनात आरक्षी राजीव कुमार एवं मनमोहन झा शामिल थे। रामगढ़ थाना पुलिस की इस कार्रवाई की सभी ओर चर्चा हो रही है।
Posted inJharkhand