जी हां धनबाद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है लोगो का प्रशासन पर जरा भी विश्वास नहीं रहा पिछले दो वर्षो से हो रही रंगदारी ,दी जा रही धमकियां,गोली बारी, बम बाजी और व्यवसाइयों पर हो रहे हमले ने सबको धैर्य खोने पर विवश कर दिया है जिसे लेकर लगभग हर संगठन के लोगो ने खास कर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अनिश्चित कालीन बंदी का ऐलान कर दिया है पूरा का पूरा धनबाद आज से बंद है जिसका असर सीधे आम जनता पर पड़ेगा अगर जल्द ये बंदी खत्म नहीं की गई तो राज्य सरकार भी बिलकुल विफल मानी जाएगी प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के बैंक मोड से
Posted inJharkhand