जी हां कोयला, लोहा, बालू की चोरी तो अब आम बात है लेकिन पिछले एक साल से जो व्यवसाई वर्ग को धमकी ,गोली , बम से डराया जा रहा है उन्हे मारा जा रहा है, उनसे रंगदारी मांगे जा रहे हैं कही न कही धनबाद के प्रशासन की पोल खोल रही है । व्यवसाई वर्ग अब थक गई हैं सारे उम्मीद छोड़ चुकी है हद तो तब हो गई जब कल दिन शनिवार को बैंक मोड स्थित कार सेंटर दुकान के मालिक दीपक अग्रवाल को अपरधाइयो ने गोली मार दी जहां से बैंक मोड थाना कुछ ही कदमों की दूरी पर है आज दिनांक 29/10/2023 को धनबाद के व्यवसाई वर्ग ने रणधीर वर्मा चौक स्थित धारणा स्थल , जिसका उदघाटन आज ही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया , पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ जम के नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया उदघाटन करने आए राज सिन्हा ने भी उनका साथ दिया और कहा की वे इसके खिलाफ डी आई जी और मुख्यमंत्री से व्यवसाई वर्ग की समस्या सुना चुके हैं और आगे भी व्यापारियों के इस लड़ाई में वे उनके साथ है । धनबाद के सभी चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोग और सैकड़ों की संख्या में व्यवसाई वहा उपस्थित थे सबने आज व्यवसाई भाई के समाधान में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं जिससे लोगो को असुविधा हो रही है प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से
Posted inJharkhand