औरंगाबाद – बीपीएससी 67 वी की परीक्षा में औरंगाबाद के छात्र एव्म छात्राओ ने लहराया परचम कहा धैर्य …

औरंगाबाद – बीपीएससी 67 वी की परीक्षा में औरंगाबाद के छात्र एव्म छात्राओ ने लहराया परचम कहा धैर्य …

औरंगाबाद के छात्र छात्राओ ने किया जिला का नाम रौशन. बीपीएससी 67 वीं के परिणाम में दाउदनगर शहर की एक युवती समेत तीन लोगों ने सफलता हासिल किया है .सफलता हासिल करने वालों में दाउदनगर शहर के बजाजा रोड (वर्तमान औरंगाबाद रोड निवासी श्रेया कुमारी, नीमा निवासी गोपाल कुमार एवं शहर के सिनेमा हॉल के पास का निवासी रौशन कुमार शामिल हैं. इन तीनों की सफलता पर पूरा शहर गौरवांवित है.* सभी बच्चे ने घर पर रहकर की तैयारी-भखरुआं औरंगाबाद रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं बाजार समिति प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बीना गुप्ता की दंपत्ति की पुत्री श्रेया कुमारी को बीपीएससी में 631 रैंक प्राप्त हुआ है.उनका चयन ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर हुआ है.डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की .महिला कॉलेज दाउदनगर से 12वीं किया.एनआईटी रायपुर से बीटेक किया. उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गईं. वर्तमान में घर पर रहकर ही तैयारी कर रही थी. पहले प्रयास में ही उन्हें सफलता मिली .उन्होंने कहा कि एक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगी.* धैर्य से मिलती है सफलता- दाउदनगर प्रखंड के नीमा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक कमला प्रसाद शर्मा एवं गृहिणी शारदा देवी दंपत्ति के पुत्र गोपाल कुमार को 258 वां रैंक प्राप्त हुआ है. इनका चयन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में हुआ है .चौथी कक्षा तक इन्होंने स्थानीय स्तर पर शिक्षा ग्रहण की. उसके बाद यह पटना में हॉस्टल में रहने लगे. आईआईटी निकाले. मैरीन इंजीनियरिंग भी किया. बीटेक भी किया.दो साल तक दिल्ली में सिविल इंजीनियर के रूप में नौकरी भी की.इसी दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी में भी लग रहे और अब इनका चयन बीपीएससी 67वीं में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर हुआ है. इन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त रखने के लिए धैर्य रखना जरूरी है. नगरीय सेवा उनकी पसदींदा सेवा रही है और अब उन्हें अवसर भी प्राप्त हुआ है.* व्यवसायी पुत्र ने पाई सफलता- दाउदनगर शहर के सिनेमा हॉल के पास निवासी किराना व्यवसायी दीनानाथ प्रसाद एवं गृहिची कलावती देवी दंपत्ति के रोशन कुमार ने बीपीएससी में सफलता प्राप्त की है और इनका चयन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद के लिए हुआ है.इनका रैंक 761 है.इन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई ज्ञान गंगा इंटर स्कूल में किया .12वीं विवेकानंद मिशन स्कूल से किया .उसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई इन्होंने की. घर पर रहकर तैयारी करते रहे और अब इन्हें सफलता प्राप्त हुई है. इन्होंने कहा कि नगर की सेवा इनकी दिली इच्छा रही है .शहर में पड़े कूड़े-कचरे को देखकर उनके मन में यह सवाल उठता रहता था कि आखिर कूड़ा- कचरा क्यों पड़ा हुआ है. अब जब वे नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में योगदान देंगे तो सबसे पहले ध्यान शहर को साफ सुथरा रखने पर होगा. 2-एसडीजेएम ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश (फोटो-53- बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व थानाध्यक्ष) दाउददनगर -अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी आफताब आलम ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज व अनुमंडल के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.लंबित चार्जशीट एंव 156(3) के तहत मामलों की समीक्षा की गई.समीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा वाद ओबरा व दाउददनगर में लंबित पाये गए. एसडीजेएम ने सभी वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.कहा गया कि बैठक से दाउददनगर थानाध्यक्ष गायब रहते है तथा इस बैठक में भी शामिल नहीं है, जिससे प्रतीत होता है कि वे अपने कार्यो के प्रति सजग नहीं हैं.उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. उनके विरुद्ध कारण पृच्छा जारी करते दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.मौके पर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *