बताते चलें कि पिछले साल से धीमी गति से चल रहे ठिकेदारी कार्य सिकरडीह मोड़ के पास विवादों में रहा है, फिलहाल न्यूज इंडिया24 टिम एक दिन पहले खबर दिखाई कि बन रहे नवनिर्मित मोंडल थाना कार्यो में भारी अनियमितता पाई गई, बालू मिलावटी, खराब पड़ी सिमेंटे प्रयोग में लाया गया, जंग लगी छड़े कार्यों में लगाऐं जा रहे थे, सबसे प्रमुख भारी अनियमितता दिवारे लोकल ईट जोड़ा गया, खबर संज्ञान में आने पर जुनियर इंजिनियर ने सभी दिवारों को देखने के बाद न्यूज इंडिया24 के बातचीत ब्यान में ठिकेदार की एवं अपनी गलती स्वीकार किया और दो दिन का समय लिया इंजिनियर साहब ने कहा गलत किए कार्य एवं लोकल ईट जोड़े गए हैं जो उसे दो दिन में तोड़ दिए जाएगें यह हमारा कर्तव्य है एवं कमेन्ट है, सच्च दिखाने में पत्रकार को सहयोग करने वाले जाप नेता विनय यादव ने अपने ब्यान में कहा कि देर से सही लेकिन इंजिनियर साहब अपनी गलती स्वीकार किया, अब देखने वाली बात है कि कब तक जोड़ी गई दिवारे जो लोकल ईट लगाया गया कार्यो में कब तक तोड़े जाते हैं, क्योकि कही न कही ठिकेदार एवं इंजिनियर के मिली भगत से यह दो नम्बर का काम कराया जा रहा था, अगले खबर में दिखाएंगें कहा कहा गलत हुआ है कैसे इन सभी के मिली भगत से गलत तरीके से प्रशानिक भवन थाना निर्माण करवा रहें हैं इंजिनियर साहब
Posted inBihar