दूर्गापूजा को लेकर आयोजित मेले में लगें नाव के झूले पर से गिर जाने के क्रम में महुलीगढ निवासी सुनील साव के 18 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार की इलाज दौरान उसकी मौत हो गई,इधर घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है,इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, भारतीय मिडिया फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता सह समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने महुलीगढ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया,जिला अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी, बरहाल मामला जों भी हों लेकिन परिवारों का कहना है कि घटना घटने के बाद कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि हम लोगों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझे हैं, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करना चाहिए,यह घटना बेहद दूर्भाग्यपूर्ण है,पुजा कमिटी को भी ऐसे मामलों में गंभीर होना होगा ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो।
Posted inBihar