आज गांव देव सैनी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाते हुए गांव के सैकड़ों लोगों और स्कूली बच्चों के माध्यम से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा पहले गांव में स्थित तालाब के चारों ओर परिक्रमा लगाकर पूरे गांव में घूमी और हर ग्रामीण से यह अपील की गई की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी अपने अपने घर, प्रतिष्ठान, एवं स्कूल कालेजों पर तिरंगा झंडा लगाए और इस आजादी के महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाए। सभी ग्राम वासियों ने मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की सराहना की और तिरंगा यात्रा के बाद राष्ट्रगान गाया और साथ ही प्रसाद वितरण भी किया। वही इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य ऋषिपाल सिंह,संविलियन विद्यालय देवसेनी के प्रधानाध्यापक मसूद आलम, सहायक अध्यापक मंजू शर्मा, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Posted inuttarpradesh