आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो वहीं शौच के लिए बड़कागॉव के प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है… विद्यालय परिवार की लापरवाही के कारण लाखों रुपए का शौचालय अनुपयोग हो गया, इस कारण विद्यार्थियों के लिए परेशानी बढ़ गई है…प्लस टू के विद्यार्थियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें बाथरूम के लिए आधा किलोमीटर दूर काँड़तरी नदी जाना पड़ता है, बता दें एनटीपीसी द्वारा 15 डिजिटल शौचालय दिया गया था, इस संबंध में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉक्टर बालेश्वर राम ने बताया कि 2015 में एनटीपीसी द्वारा 15 रेडीमेड शौचालय दिया गया था, ये सभी शौचालय सही तरीके से कई वर्षों तक काम किया लेकिन अब खराब हो गया होगा तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है…प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कन्हैया के अनुसार प्लस टू हाई स्कूल में 20 शिक्षक एवं 1776 विद्यार्थी है जबकि शिक्षक 20 एवं अनु सेवक एक है, छात्रों के अनुसार चालू हालत में शौचालय तीन है, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा दिया गया शौचालय खराब है… वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कन्हैया ने बताया कि बालिकाओं के लिए 6 शौचालय , बालक के लिए 4 है .जबकि विद्यार्थियों का कहना है कि शौचालय सभी जर्जर हैं, यही कारण कि हम लोग बाहर जाते हैं….
Posted inJharkhand