भरे मन से अश्रुपूरित नेत्रों से बिदाई के साथ चार दिवसीय दुर्गापूजा सोल्लास सम्पन्न हुआ । पुटकी, मुनीडीह , भागाबांध व करकेन्द में बनाए गए पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की नव पत्रिका का विसर्जन किया गया। इस माैके पर सिंदूर खेला की रश्म की गई है। महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर खूब ‘सिंदूर खेला’ का खेल खेला गया। सप्तमी को प्राण प्रतिष्ठा एवं देवी मंत्रो के साथ पूरे भक्ति भाव से प्रारम्भ मां भगवती की आराधना विजय दशमी को पूर्णाहुति हवन के साथ भरे मन से अश्रुपूरित नेत्रों से माता रानी की बिदाई के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ। पुटकी , श्रीनगर, करकेन्द, सियालगुदरी,मुनीडीह, बालूडीह, गोपिनाथडीह, लालपुर, कच्छी बलिहारी, भागाबान्ध, साउथ बलिहारी, बरारी कोक, न्यू मेरिन, कोकप्लान्ट, न्यू ड्रीप व अन्य जगहों पर लगातार चार दिनों तक श्रद्धालु मां की भक्ति में डूबे रहें । इस दौरान पुटकी पुलिस ,मुनीडीह पुलिस व भागाबांध पुलिस हर जगह चौकस दिखी । वहीं कोक प्लांट के विशर्जन में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं और बच्चो ने खूब उत्साह से मां के शोभा यात्रा में डांस किया।सारे भक्त भतीमय हो गए ।कहीं से कोई भी अप्रिय की सूचना नहीं रही ।
Posted inJharkhand