आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है ।उसने एक नहीं बल्कि 2 ऐसे बड़े उलटफेर किए हैं, जिसने खेल जगत को भी चौंका दिया है।पहले उसने 2019 की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को 69 रनों से धूल चटाई।इसके बाद 1992 की वर्ल्ड कप चैम्पियन पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया। इस दूसरी जीत के बाद कई दिग्गजों ने अपनी राय बदल ली है। पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर समेत कई दिग्गजों का मानना है कि अब अफगानिस्तान टीम को कमजोर नहीं आंकना चाहिए। वह पाकिस्तान से बेहतर खेल रही है। यदि पाकिस्तान की टीम जीतती , तो उसे उलट फेर मान सकते थे। * वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स से सजी है अफगान टीम। यानी पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान यह साबित कर दिया है कि उसकी जीत को उलट फेर ना माना जाए। राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स से सजी अफगानिस्तान टीम ने बताया कि वह अब किसी भी टीम को आसानी से धूल चटाने की काबिलियत रखती है। हालांकि, यही दोनों अकेले मैच नहीं है, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने शानदार जीत दर्ज की हो। इससे पहले भी उसने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को कई बार शिकस्त दी है। अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश और जिंबॉब्वे को भी कई बार सीरीज और मुकाबले में कई बार करारी शिकस्त दी है।