देवघर जिले सारठ थाना इलाके के सिकटिया से इसवक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है.. जहां, एक अनियंत्रित बोलेरो कार के नहर में गिरने से पांच की मौत हो गई है… हादसे में जख्मी बोलेरो के ड्राइवर को इलाज़ के लिए सारठ के अस्पताल ले जाया गया है… मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं… दोनों बच्चों में एक की उम्र 1 वर्ष और दूसरे की 6 महीने बताई जा रही है… हादसा उस वक्त पेश आया जब सारठ के ही चितरा थाना इलाके के बस्ती आसनसोल गांव से दशमी तिथि को शुभ मानकर पति -पत्नी अपने अपने दोनों बच्चों को लेकर बोलेरो कार में सवार होकर साखो बांसडीह जा रहे थे… इसी बीच सिकटिया नहर के नजदीक तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो नहर में जा गिरी… हादसे की ख़बर मिलते ही गांव वाले नहर की तरफ दौड़े… और पानी में छलांग लगाई… लेकिन, बोलेरो में सवार सभी पांच की मौत हो चुकी थी… फिलहाल सभी शवों को सारठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है जहां से सभी को सदर अस्पताल भेजा जाएगा… वही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है…. मृतकों में सिकटिया मुकेश राय, लवली कुमारी (पति_पत्नी) व दो बच्ची, गांव बांसडीह थाना देवरी के रहने वाले बहन को विदा करा उसके ससुराल ले जा रहा साला चितरा थाना इलाके जे बस्ती आसनसोल गांव का रहने वाला ड्राइवर गोतम कुमार, को गांव वालो के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया
Posted inJharkhand