देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड क्षेत्र मनियारपुर चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2023 को भी वैष्णवी दुर्गा पूजा विधि विधान से पूजा अर्चना किया जा रहा है यहां पूजा वर्ष 1994 से शुरू हुआ है और आज तक चलते आ रहा है और आगे भी चलते रहेगा । यहां पूजा भक्त स्व. जलेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा शुरू किया गया है। यहां के जो पंडित जी स्व.नकुल पंडित जी थे जो बहुत ही विद्वान आचार्य थे। स्व. जागेश्वर प्रसाद यादव ,स्व टेकलाल प्रसाद यादव, ने अपना जमीन दान दिया है मां दुर्गा का मंदिर बनने में यहां के मूर्तिकार अदलाल सिंह जी है उनके पुत्र किसटु सिंह यहां पूजा भक्त स्व. जलेश्वर प्रसाद यादव के दोनों पुत्र मृत्युंजय यादव धनंजय यादव पूजा करा रहे हैं साथ में कर्मन यादव, कालेश्वर यादव, तारकेश्वर यादव, आज यहां पर स्व. कामेश्वर पांडे जी के पुत्र बंकू पांडे जी पाठ कर रहे है आज यहां पर लाखों श्रद्धालु पुजा अर्चना करने आते हैं जो भक्त अपनी मुराद लेकर आते हैं मां निश्चित पूरा करती है मां की महिमा अपरंपार है आज पूजा करने में साथ देने वाले में से सबों के साथ देने से हो रहा है यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा है। देवीपुर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट
Posted inJharkhand