औरंगाबाद – औरंगाबाद में बीती रात अलग अलग दुर्घटना में एक कि मौत 12 घायल सभी घायलों की हालत…

आपको बता दु की पहली दुर्घटना रफीगंज ओबरा पथ पर इस्थित चंद्रहेटा कड़सारा गांव के पास की है जहाँ बाइक और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर होगी जिसमें एक की मौत, नौ घायल, सभी घायलो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है,मृतक की पहचान कुटकुरी गांव निवासी विकाश कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के परिजन ने बताया कि विकास कुमार एवं गांव के ही सौरम कुमार एवं सूबेदार पासवान के पुत्र घनश्याम कुमार तीनों एक ही बाइक पर सवार हो रफीगंज मेला देखने जा रहे थे। इसी बीच रफीगंज से अचूकी की ओर जा रहे ऑटो के बीच भीष्म टक्कर हो गई। जिसमें विकास कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक सवार सौरभ कुमार, एवं घनश्याम कुमार तथा ऑटो में सवार तकरीबन 7 लोग गम्भीर रूप से घायल होगये है जो सभी अचुकी ग्राम निवासी बताये जारहे है .ग्रामीणों के सहियोग से सभी घायल को 112 नम्बर के एम्बुलेंस से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद रेफर कर दिया है। वही रफीगंज पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि दूसरी घटना औरंगाबाद सहर की है जहाँ पंडाल घूमने के दौरान बाइक और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर होगई जिसमे तीन युवक बुरी तरह से घायल होगये है जिसमे एक युवक की पहचान दैनिक जागरण के रिपोटर सुभम कुमार के भाई के रूप में किया गया . सभी घायलों को मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा सदर हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उपस्थित डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवक की इस्थिति को गम्भीर देखते हुए बाहर रेफर के दिया गया है हालांकि घटना की खबर मिलते ही औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह सदर हॉस्पिटल पहुच सभी घायलों का जायजा लिया और औरंगाबाद हॉस्पिटल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुऐ उन्हों ने बताया कि यह हॉस्पिटल जिला का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है लेकिन यह किसी भी तरह का व्यवस्ता नही है उन्हों ने हॉस्पिटल के डीएस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की हमने डीएस के पास बहुत बार कॉल किया लेकि कोई रिस्पॉन्स नही मिला इससे यह साबित होता है कि डीएस कितना लापरवाह है . जब डीएस एक सांसद का फोन डीएस नही उठा सकता है तो आम जनता का इस्थिति क्या होगा इससे आप खुदही अंदाज लगा सकते है. डीएस के कार्यशौली पर सवाल खड़ा करते हुऐ तत्काल करवाई की मांग किया है , लेकिन वही सिविलसर्जन की उन्हों ने तारीफ भी किया है वही घायलो के बारे में जानकारी देते हुए उन्हों ने बताया कि तीनो घायलों की स्थिति गम्भीर है सभी को मेडिकल टीम की देख रेख में बाहर रेफर कर दिया है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *