ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं तेतुलमारी थाना प्रभारी रौशन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस व सैट जवानों के साथ मोटरसाइकिल एवं पैदल फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सभी पूजा पंडालों का जायजा लिए जिसमें सभी पूजा पंडाल का सीसीटीवी कैमरा और लाइट की व्यवस्था पर सख्त दिखे और पूजा कमिटी को सख्त निर्देश दिए के पूजा पंडाल के आसपास पार्किंग होना जरूरी है। फ्लैग मार्च ईस्ट बसूरिया कोल डंप, मल्लाह बस्ती, ईस्ट बसूरिया बाजार, बड़की बाउवा मोड होते हुए निचीतपुर टाउनशिप, मोहलीडीह, बड़की बाउवा, रेगुनी बस्ती, शक्ति चौक, सुभाष चौक क्षेत्र में किया गया। बातचीत के क्रम में ईस्ट बसिरिया थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने आम जनता से अपील की है की दुर्गा पूजा त्योहार को आपसी भाईचारे, शांति, सद्भाव के साथ मनाएं एवम सामाजिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी तरह के भ्रामक सूचना/वीडियो/फोटो आपत्ति जनक टिप्पणी को सोशल मीडिया पर पोस्ट, लाइक, कॉमेंट अथवा शेयर न करें। अपनी गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें तथा बाइक में अतिरिक्त डबल लोक का प्रयोग करें। शराब व नशीला पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाएं। पंडाल भ्रमण के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अभिभावक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर डाल दें तथा भ्रमण के दौरान अपने कीमती सामान एवम गहनों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। किसी भी अप्रिय घटना अथवा उसका प्रयास या फिर असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही रेस ड्राइविंग करने वालों को सख्त चेतावनी दिए की रेस ड्राइविंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Posted inJharkhand