पुटकी – एस. टी. जी. आउटसोर्सिंग पुटकी 17 नंबर के विरोध में चेतावनी रैली एवं चक्का जाम आंदोलन का…


स्थानीय संघर्ष समिति एवं युवा संघर्ष समिति पुटकी ने गुरुवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भानु प्रताप के नेतृत्व में एस. टी. जी. आउटसोर्सिंग पुटकी 17 नंबर के विरोध में चेतावनी रैली एवं चक्का जाम आंदोलन का प्रदर्शन किया।यह रैली पुटकी 10 नंबर से होते हुए पुटकी 17 नंबर आउटसोर्सिंग कंपनी तक पहुंची। रैली में सैकड़ो पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ देखने को मिली,सभी के चेहरे में आउटसोर्सिंग प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश दिखा। स्थानीय संघर्ष समिति के द्वारा साइट इंचार्ज हरिहर चौहान का पुतला दहन किया गया एवं मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। रैली का नेतृत्व कर रहे भानु प्रताप ने कहा कि पुटकी बलिहारी क्षेत्र संख्या 7 के अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में पुटकी 17 नंबर आउटसोर्सिंग परियोजना संचालन के कारण पुटकी 10 नंबर, पुटकी 13 नंबर, पुटकी 17 नंबर समेत आसपास की आबादी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है। कंपनी सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर कोयला उतखन्न का कार्य कर रही है जिससे आसपास के इलाकों में लोगों को प्रदूषण, हैवी ब्लास्टिंग से भवन क्षतिग्रस्त, अनाबाद खास भूमि का अतिक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। 10 नंबर खटाल के पास पानी का प्रवाह अवरुद्ध कर देने के कारण खटाल के लोगों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गया है एवं डेयरी का उनका कारोबार प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है। इस कारण सब्जी के किसानों एवं खटाल संचालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। श्री भानु ने कहा कि 26 सितंबर 2023 को इस संबंध में एक पत्र जीटीएस गोपाली चक तथा दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को पी वी एरिया के महा प्रबंधक अरिंदम मुस्तफी को दे चुका हूं लेकिन अब तक कोई गंभीर कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। अगर हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो क्षेत्र की जनता एवं प्रभावित लोग दिनांक 26 अक्टूबर 2023 से चक्का जाम आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भानू प्रताप ,चैंबर ऑफ कॉमर्स पुटकी के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा,चैंबर के महासचिव मुर्तजा अंसारी, सुयालगुदरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकाश सिंह चौधरी, पर्यावरण श्रम कल्याण संस्था के संयुक्त सचिव राजन सिंह ने सभा को मुख्य रूप से संबोधित किया । इसके अलावा उपमुखिया राजू अंसारी चंद्रशेखर पाठक,विनोद सिंह चौधरी,राजन सिंह,योगेश सिंह चौधरी,उदय सिंह चौधरी,गुलाब डे,संजय चौहान,सुनील कुमार पासवान,टिंकू अंसारी,मुकेश कुमार मधेशिया,मिराज खान,राजू यादव,कैलाश सिंह चौधरी,सुनील यादव,विकाश यादव,पिंटू सिंह ,प्रवीण पासवान,छोटू यादव,सुधीर यादव,रुखसाना खातून,कौशल्या देवी,रेखा देवी,रोहिणी देवी,प्रतिमा देवी,इंदु देवी,एवं सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *