मुंगेर में बिते 3 वर्ष के बाद रावण वध का आयोजन किया जा रहा हैं. इस बार दुर्गा पुजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. मुंगेर के पोलो मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुनाथ रेड्डी जलाला रेड्डी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंताजम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कमेटी और आम लोगों से भी शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की है. कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं एसपी ने विधी व्यवस्था पर बताया कि रावण वध के दिन लगभग 2 हजार पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर कुल 5 वाच टावर लगाएं जाएंगे जिससे CCTV से निगरानी की जाएगी.
Posted inBihar