युवा संघर्ष समिति पुटकी के सदस्य गण के द्वारा मंगलवार को पुटकी दस नम्बर में एक बैठक गई।बैठक की अध्यक्षता पिंटू कुमार सिंह ने की।बैठक में समिति के सदस्य के ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया गया । समिति के अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह का कहना है कि यह कंपनी के प्रबंधक हरिहर चौहान के द्वारा एक षड्यंत्र के तहत हमारे सदस्यों को झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे सदस्यों की कंपनी से बस इतनी मांग हैं कि झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के तहत ही हमने कंपनी से नियोजन, पुनर्वास,एवं जल निकासी, प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों विस्थापन, खटाल के बगल के ग्राउंड में ओबी नहीं करने की मांग, तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग हम लोगों ने की थी। इन सभी मांगों को लेकर पी .बी एरिया के महाप्रबंधक से सदस्यों की सफल वार्ता हुई थी। जी एम द्वारा हम लोगों को सकारात्मक आश्वासन मिला। इन्हीं प्रमुख जनहित मांगों को लेकर युवा संघर्ष समिति एवं पूर्व प्रमुख भानु प्रताप सिंह चौधरी के नेतृत्व में संवैधानिक तरीके से आगामी 19 अक्टूबर को एक चेतावनी रैली करनी थी। इसी रैली को रोकने के लिए कंपनी के प्रबंधक हरिहर चौहान के द्वारा अपने ही कर्मियों के द्वारा कंपनी को नुकसान पहुंचा कर हमारे सदस्य को बदनाम करने ओर मुकदमे करने की साजिश किया जा रह। है। समिति के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने कहा कि कंपनी द्वारा डीसी के गाइडलाइंस के तहत सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी नही की जा रही है। कंपनी झूठे मुकदमों से हमारे सदस्यों को नही डरा सकती है , कंपनी की भूल है हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर पिंटू सिंह, छोटू यादव,सचिन साव,वसीम,सुधीर ,पिंटू,अजय आदि उपस्थित थे ।
Posted inJharkhand