धनबाद – राज्यस्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राजकमल ओवर ऑल चैंपियन

धनबाद – राज्यस्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राजकमल ओवर ऑल चैंपियन

सरस्वती विद्या मंदिर बोकारो में 15 एवम16 अक्टूबर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजकमल धनबाद की टीमों ने विद्यालय को ओवर ऑल चैंपियनशिप दिलाया। मीडिया को संदेश देते हुए प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने बताया कि आज के दौर में सामान्य ज्ञान की जानकारी बहुत ही आवश्यक है। अभी सामान्य ज्ञान प्राप्त करने के साधन भी बढ़े हैं जिससे जानकारी प्राप्त कर बच्चे अपनी ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। विद्यालय में भी सामान्य ज्ञान की शिक्षा दी जाती है। राज्य भर के सभी विद्या मंदिरों में स्कूल,संकुल, प्रांतीय, क्षेत्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर प्रश्नमंच की प्रतियोगिता आयोजित होती है जिससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। आयोजित प्रतियोगिता में संस्कृति बोध प्रतियोगिता में बाल वर्ग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिस टीम में हर्ष सिंह, संतोष साव एवं विनायक कुमार के नाम शामिल है। किशोर वर्ग को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिस टीम में मयंक मनोहर,पुष्पहास मिश्रा एवं रोशन रंजन के नाम शामिल है। तरुण वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ इसमें छात्राओं ने बाजी मारी जिसमें अनुष्का कुमारी, श्रृष्टि कुमारी के नाम शामिल है। विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में वैभव सिंह,अंशुमान अग्रवाल एवम कुणाल मिश्रा के नाम शामिल है। तरुण वर्ग में प्रसून कुमार,स्वेता कुमारी,साक्षी कुमारी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में बाल वर्ग के शुभम कुमार, अर्चित शर्मा एवम निवास कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं किशोर वर्ग में प्रिंस कुमार, अभिनव कुमार सिंह,अभिज्ञान आयुष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तरूण वर्ग में ऋतिक कुमार चौरसिया,कुमार अनुभव एवम देव कुमार दान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के बृजेश गौहर, तश्निम नीदा एवं सूर्यांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में शिवांशी तिवारी, अदिति दत्ता एवम कृति कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कंप्यूटर में शिशु वर्ग के प्रतीक कुमार, अमितेश कुमार एवम रितु रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत प्रश्नमंच में बाल वर्ग के प्रत्युष हर्ष , केशव कुमार एवम वत्सल नारायण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं तरुण वर्ग में सक्षम कुमार, सुमित कुमार एवम नचिकेत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम का नेतृत्व अनुराधा झा, रतीश रंजन मिश्र, विवेक कुमार सिंह, अमित कुमार दे एवम सरित कुमार ने किया। इस सफलता को प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान,उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल,सहसचिव दीपक रुइया कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल,प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा,उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार , प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन एवं पार्थ सारथी सरकार ने सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की रिपोर्ट सौरव गिरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *