ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नारायणकुड़ी इलाके स्थित ओपन कोयला माइन से बीते बुधवार को अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान चाल धंसने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने सहित कई मांगों को लेकर आसनसोल दक्षिण की विधायक एवं भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया जीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर कुनुस्तोड़िया के जीएम को ज्ञापन दिया। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन कर इस हादसे को लेकर विरोध जताया और मृतकों के परिजनों के साथ को मुआवजा की मांग की। इस दौरान विधायक नें कहा कि इस हादसे के लिए राज्य की शासक दल पुलिस और ईसीएल इसके लिए जिम्मेदार है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हों गई थी लेकिन इस घटना को दबाया जा रहा है।मृतको के परिजनों को धमकाया जा रहा है ताकि वह इस घटना के बारे में किसी से न कहे,उन्होंने आरोप लगाया पुलिस को सब कुछ पता होने के बावजूद उन्होंने स्थानीय लोगों को कोयला चोरी करने की इजाजत दे दी. इसलिए पुलिस इस घटना की जिम्मेदार है। उन्होंने सात मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही अवैध खनन के कारण हुए इस हादसा को लेकर ईसीएल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
Posted inWEST BENGAL
जामुड़िया – अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग …
