राखी का त्योहर हर बहन व भाई के लिए सबसे बड़ा त्योहर होता है। वही गुम हुए भाई अगर राखी के दिन मिल जाये तो बहनों के लिए मानो स्वर्ग ही मिल गया हो। बोधगया में कुछ इस तरह का ही एक मामला सामने आया है, जहां डहरिया बिगहा के रहने वाले 14 वर्षीय नाबालिग लड़का माता-पिता के पढ़ाई को लेकर डाटने पर 05 अगस्त के शाम 04 बजे घर छोड़कर कही चला गया था, जिसे बोधगया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के प्रयास के बाद खोजकर निकाला गया और इसकी जानकारी परिवार को दी गई। वहीं नाबालिग के दोनो बहने थाना पर आई और रुठे हुए भाई के कलाई में राखी का बंधन पहना उसे अपने साथ घर लेकर गई। इस दौरान 06 अगस्त को अपने घर फतेहपुर थाना के नारायणपुर जा रहे सचिन रास्ता भटक गया और धनबाद पहुंच गया। जो जैसे-तैसे राखी के दिन बोधगया पहुंचा। बता दें, सचिन पच्छट्टी के पास रहे पिता से मिलने बोधगया आया था, घर जाने के दौरान गया से ट्रेन में बैठने के बाद उसे निंद आ गई थी। सचिन की अपनी कोई बहन नहीं होने पर डहरिया बिगहा के रहने वाली दोने बहनो ने भी उसे राखी पहनाया।
Posted inBihar