जनादेश से विश्वासघात के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अस्पताल चौराहा पर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमरंजन पटेल बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील के अलावे कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन को बिहार की जनता ने जो जनादेश देने का काम किया था। उस जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात करने का काम किया है। उस जनादेश का अनादर करते हुए नीतीश कुमार ने अनैतिक गठबंधन करने का फिर से काम किया। नीतीश कुमार ने उस गठबंधन के साथ जाने का काम किया है जिन्होंने बिहार में जंगलराज लाया था लेकिन आज कौन सी परिस्थितियां पैदा हो गई। जिसके कारण नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन को छोड़कर उसी व्यक्ति के साथ चले गए। जो जंगल राज के प्रनेता है। 2013 में भी एनडीए गठबंधन से बिना किसी कारण के अलग होकर उन्होंने विश्वासघात किया था। साथ ही उन्होंने कहा की नीतीश कुमार जो 2024 में पीएम बनने का सपना देख रहे हैं वह कभी पूरा होने वाला नहीं है।
Posted inBihar