आसनसोल – भाजपा युवा मोर्चा एवं भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर…

आसनसोल – भाजपा युवा मोर्चा एवं भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर…

आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के प्रकोप, पेयजल संकट एवं सड़कों की बदहाल अवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला की ओर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डॉ सुकांत मजूमदार की उपस्थिति में आसनसोल नगर निगम का घेराव किया गया। इस दौरान भाजपा की ओर से मेयर को एक ज्ञापन सौपा गया. शुक्रवार को भाजपा की ओर डेंगू के प्रकोप से हुई मौतों के विरोध सहित क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के समाधान लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाथों में डेंगू से मरने वाले का प्रतीकात्मक शव और मच्छरदानियों के साथ आसनसोल गिरजा मोड़ से आसनसोल नगर निगम तक विरोध रैली निकाला.रैली के बाद भाजपा नेता एवं कार्यकर्त्ताओं नें आसनसोल नगर निगम के मुख्य द्वार के समक्ष बैठ गये और विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि आसनसोल नगर निगम में कई तरह के भ्रष्टाचार हुए हैं. अमृत ​​परियोजना उनमें से एक है। केंद्र सरकार ने जहां अब तक 500 करोड़ रुपये भेजे हैं, वहीं राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने आसनसोल नगर निगम को एक पैसा भी नहीं दिया है. यह जानकारी हमारे पूर्व वक्ता एवं आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने दी. मेयर और मंत्री के बीच बातचीत नहीं हो रही है. वे बैठ कर क्षेत्र के समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं.दरअसल वे जेल के अंदर ही बैठेंगे. ममता बनर्जी द्वारा अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कहां की उससे आगे ही वह कोयला तस्करी और गाय तस्करी के मामले में गिरफ्तार होंगे और जेल जाएंगे। इस दौरान उन्होंने दो दिन पहले रानीगंज के नारायणकुड़ी स्थित ओपन कास्ट खदान में अवैध रूप कोयला चोरी करने के दौरान चाल धंसने से हुई मौत की भी बात कही.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वहां पर सात लोगों की मौत हो गई. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है.इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से छुपाया जा रहा है आगे उन्होंने कहां शासक दल और प्रशासन की मिली भगत से क्षेत्र में बालू और कोयला अवैध कारोबार किया जा रहा है इस मौके पर आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल,कुल्टी विधायक डॉ.अजय पोद्दार, दुर्गापुर के विधायक लक्ष्मण घोरुई, आसनसोल के पूर्व मेयर एवं पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय, भाजपा राज्य समिति के सदस्य कृष्णेंदु मुखोपाध्याय,आसनसोल नगर निगम में विपक्ष की नेता एवं पार्षद चैताली तिवारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *