गुरुवार (12 अक्टूबर) को क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया।लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हरा दिया।इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए कंगारू टीम 40.5 ओवरों में 177 रनों पर पैक हो गई। मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की यह लगातार दूसरी जीत रही।इससे पहले उसने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों मात दी थी।दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी पराजय रही।ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है।
Posted inuttarpradesh