औरंगाबाद – उत्तर कोयल परियोजना को लेकर राजनीतिक गली यारी में हलचल हुई तेज

औरंगाबाद। उत्तर कोयल नहर परियोजना के कुटकु डैम में फाटक लगाने की मंजूरी मिल गई है। किसानों को दूसरी बार मुआवजा देने के लिए भारत सरकार ने 1836 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति दी। ये देश में शायद पहला उदाहरण होगा की एक ही जमीन के लिए दो-दो बार भारत सरकार मुआवजा दे रही है। इससे झारखंड समेत बिहार के तीन जिले के किसानों को फायदा पहुंचेगा। औरंगाबाद से सांसद सुशील सिंह ने ये जानकारी दी। मीडिया से बातचीत में 60 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने लगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किससे हिसाब मांग रहे हैं। बिना नाम कहा कि जन अदालत लगवा लें और वहीं अपनी उपलब्धियां गिनाएं। मैं भी जनता के सवालों का जवाब बंद कमरे में नहीं खुले मंच से देने को तैयार हूं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *