चकाई – दुर्गा पूजा को लेकर चकाई थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर चकाई  थाना  परिसर में  थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर ,रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉ.बीके राय  के उपस्थिति में शांति  समिति की बैठक  आयोजित की गईं।बैठक  में बीडीओ दुर्गा शंकर ने पूजा समितियों के सदस्यों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की।उन्होंने पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य हैं। डीजे नहीं बजाने एवं सुरक्षित बिजली-लाइटिंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने सभी पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन देने एवं विसर्जन रूट, विसर्जन की तिथि व समय का आवेदन में स्पष्ट रूप से जिक्र करने की बात कही। आगे कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस की उस पर पैनी निगाह रहेगी। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। हर चौक-चौराहों और पूजा पंडालों में दंडाधिकारी सहित पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। अगर किसी जगह पर किसी प्रकार की घटना घटती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आगे बताया कि पूजा पंडालों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। हर स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना ना घटे, इसके लिए सभी पंडालों में अग्निशमक यंत्र लगाने का भी निर्देश दिया। बैठक में राजीव रंजन पाण्डेय,संतु यादव, शालीग्राम पांडेय,रामेश्वर यादव, अमित तिवारी,भुनेश्वर पासवान,प्रहलाद रावत, विनदेशवरी वर्मा, कांग्रेस दास,मिथलेश राय,अमर नाथ चौधरी, सत्यनारायण राय, संजय गुप्ता,गोपाल यादव,मो. सहजाद, रोहित राय, राजीव रंजन वर्मा, नरसिंह पासवान, मथुरा यादव, कालेश्वर वर्मा, जानकी दास, पंचानंद राय, विवेक सिन्हा, मो. सहमूद, मो.सिकंदर , नरेश तांती, कारू राय, दिवाकर राय, प्रकाश दास, मो. फजलू, नकुल यादव, राजेश पासवान, शम्भू नाथ पांडे,प्रदीप साह,जयनंदन प्रसाद,लक्ष्मण पंडित, मुसो यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *