मुंगेर – भारतीय समाजवाद के जनक डॉ लोहिया के पुण्यतिथि पर सपाईयों ने किया नमन

भारतीय समाजवाद के जनक डॉ लोहिया के पुण्यतिथि पर सपाईयों ने किया नमन अपने दम पर भारतीय राजनीति का रुख मोड़ने वाले अद्भुत फिजा का नाम था डॉ लोहिया – पप्पू समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में गुरुवार को महान समाजवादी चिंतक विचारक युग दृष्टा डॉ राम मनोहर लोहिया की 56 वीं पुण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहां डॉ लोहिया के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया एवं उनके विचारों को आत्मसात कर देश की एकता अखंडता घर्मनिरपेक्षता एवं आम आवाम के हितार्थ निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया। मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अपने दम पर भारतीय राजनीति का रुख मोड़ने वाले डॉ लोहिया ने कहा था कि अगर सड़के खामोश हो जाएगी तो ये संसद आवारा हो जाएगा उनकी मृत्यु के 56 साल बाद यह बातें आज प्रमाणित हो रही है सड़कों पर आंदोलन की रफ्तार धीमी पड़ गई है और संसद में विधूड़ी प्रकरण का उदय हो रहा है ऐसे फिरकापरस्तों मौकापरस्तो को जवाब देने के लिए डॉक्टर लोहिया समाजवादियों से सदैव एक सशक्त साझा मंच बनाने की वकालत करते रहे आज देश में प्रत्यक्ष तौर पर इसकी जरूरत दिख रही है तभी देश धार्मिक एवं संप्रदायिक उन्माद एवं पूंजीपतियों के गिरफ्त से मुक्त होगा । वही पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने डॉ लोहिया को श्रद्धांजलि निवेदित करते हुए कहा कि डॉ लोहिया का पूरा जीवन समता मूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा श्री मधुकर ने आगे कहा की उनके विचारो और उनके आदर्शो की ही वह ओज है कि हम सपाई अपने जेब काट कर जनहित में आंदोलन के लिए सड़क पर है । वही महासचिव मिथिलेश यादव मुंगेर नगर अध्यक्ष मो० आजम गोपाल वर्मा प्रवक्ता गणेश पोद्दार आदि ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा इस देश के जितने भी दुख दर्द है वह डॉ लोहिया उनके विचारों एवं समाजवादी आंदोलन से ही दूर हो सकता है और इस विध्वंसक राजनीतिक दौर में हमारा संघर्ष ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ राय मिडिया प्रभारी मनोज क्रांति सचिव सुरेंद्र महतो मथुरी यादव ओमप्रकाश लहडी रणवीर कुमार सुनील साह राजीव यादव सहित अन्य सपाई मौजूद थे लोकेशन- मुंगेर/ बिहार ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *