ग्वालियर
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
केंद्रीय जेल में बनाया गया राखी का त्यौहार
नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर मनाया गया रक्षांबधन
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के केंद्रीय जेल में आज राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद केंद्रीय जेल में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया, केंद्रीय जेल में लगभग 4 हज़ार बंदी है, जिन्हें राखी बांधने और मेल मिलाप करने के लिए करीब 15 हजार के लगभग महिलाएं केंद्रीय जेल पहुंची, वहीं जेल के अंदर सिर्फ बहनों को ले जाने की इजाजत है। मिठाई के लिए जेल प्रशासन ने अंदर ही इंतजाम किया है। सुरक्षा के लिहाज से जेल के अंदर प्रवेश कर रही बहनों की महिला बल द्वारा चेकिंग की गई। जेल प्रशासन का कहना है कि रक्षाबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जेल में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है वहीं बहनों को बारिश के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए अंदर टेंट सहित सभी इंतजाम किए गए हैं।