सिवनी धनोरा
नरेंद्र सिंह कुमरे की रिपोर्ट
युवा नेता ने गरीबों के लिए लिखा एक अभिशाप पत्र
गरीबी को बताया एक अदृश्य समस्या
खबर सिवनी धनोरा से आ रही है जहां धनोरा गरीबों के मसीहा युवा नेता दीनू डेहरिया ने गरीबों के लिए एक अभिशाप पत्र लिखा है…बता दे की युवा नेता दीनू डेहरिया ने लिखा है की गरीबी किसी भी व्यक्ति या इंसान के लिए अत्यधिक निर्धन होने की स्थिति है.. इस स्तिथि में व्यक्ति के जीवन में छत, भोजन, कपड़े, दवाइयां आदि जैसी महत्वपूर्ण चीजों की कमी होती है। यह है अदृश्य समस्या है, जो व्यक्ति और उसके सामाजिक जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करती है। इसकी वजह से किसी व्यक्ति में स्वतंत्रता, मानसिक और शारीरिक अक्षमता आ सकती है। साथ ही उन्होंने लिखा है की निर्धनता के कारण लगभग भारत में आधी आबादी दर्द भरा जीवन जी रही है। गरीब परिवार के बच्चों को उचित शिक्षा, पोषण और खुशनुमा बचपन का माहौल कभी नसीब नही हो पाता है।