आज युवा एकता मंच पुटकी के अध्यक्ष शंभू पासवान के नेतृत्व में बी. सी. सी. एल. पी वी एरिया 7 के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी के साथ बेरोजगारी और क्राइम के संबंध में एक औपचारिक बैठक हुई जिसमें युवा एकता मंच पुटकी ने अपने बातों को महाप्रबंधक के समक्ष रखते हुए कहा कि पुटकी क्षेत्र में एस टी जी कंपनी और सिंह नेचुरल दो कंपनी कोयला निकालना का कार्य कर रही है ,कंपनी में हेल्पर ,ड्राइवर और टेक्नीशियन का काम सीमित है और बेरोजगारो का लाइन लगा हुआ है ।युवा एकता मंच ने महाप्रबंधक से कहा कि पुटकी एरिया में आउटसोर्सिंग से कोयला निकाला जा रहा है ,अगर पुटकी क्षेत्र में युवा पीढ़ी को रोजगार मिलेगा तो क्राइम पर अंकुश भी लगेगा । मौके पर शंभू पासवान,चांद परवेज,नन्हे अंसारी, धर्मेन्द्र पासवान,अनुज पासवान, सिद्धू पासवान, विजय पासवान,सोनू पासवान,मन्नू पासवान,गोलू रजवार ,कपिल पासवान आदि उपस्थित थे।
Posted inJharkhand