जमुई जिला के डा० एम एस परवाज समाज में बेहतर काम एवं समाज में अपना पहचान बनाने के लिए डिफेर्डर्स आँफ इंटरनेशनल हुमनराइटस काउंसिल बिहार के अध्यक्ष बनाए जाने पर एवं साथ ही झारवंड प्रभारी भी दिए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डा० एम एस परवाज ने मिडिया को जानकारी दी गई! डा० एम एस परवाज ने अपने संगठन के वरीय अध्यक्ष को इस भरोसा विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया! डा० परवाज ने मिडिया के बातचीत में कहा गया हमारा संगठन एवं हम यहां के गरीबों के साथ शोषण किया जाता है, ग्रास लेबल पर काम करने मे विश्वास रखते हैं हमारा संगठन उद्देश्य होता है कि किसी भी व्यक्ति का मानवाधिकार उसका अधिकार का हनन न हो, अब देखने वाली बात होगी कि उन गरीबों को न्याय नहीं मिला जो प्रशासन के दवाराजे जाने पर उन्हें न्याय नही मिलता झाझा थाना क्षेत्र में तिन पत्रकारों को झूठे मुकदमें में फंसाने का किया गया, पत्रकार चौथा स्तंभ खतरे में है, आखिर इन तीन पत्रकारों को न्याय कैसे दिला पाते हैं संगठन एवं एम एस परवाज देखने वाली बात होगी
Posted inBihar