जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान पहुंचे जमुई जिले के सोनो प्रखंड के छतिग्रस्त पुल का निरिक्षण करने अपने लाभ लस्कर कार्यकर्ता के साथ, उन्होंने पत्रकारों के बातचीत में वर्तमान बिहार सरकार पर हमला बोला, बालु उठाव, नियम अनुरूप के साथ बालु उठाव नही किया गया, यहां के पदाधिकारी स्थानीय विधायक मंत्री के संज्ञान में रहते हुए भी इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, मतलब सबकी मिली भगत से यह पुल का बद से बदतर हाल हुआ, माननीय मुख्यमंत्री कह दिए एक महीने में पुल बन जाएगें, लेकिन एक महीने में बनने वाले पुल कितना ठोस एवं कारगर साबित होगें, कही चुहे पुल गिरा देते हैं कही बालु उठाब के कारण पुल गिर जाती है, सांसद महोदय आए 5 मिनट में पुल देखें चले गए, लेकिन वहा के गरीबों के महिलाओं की बाते नही सुनी गई बेचारे महिलाएं धक्का खाकर चली गई, कुल मिलाकर जनता की बात नही सुनकर जातिए जनगणा पर बोल कर चल दिए, लोकसभा चुनाव 2024 चुनाब आने वाले हैं इस लिए अब सिर्फ जाति गणना पर चर्चा होगी, जनता के दुख दर्द विकास की बात नही करेंगे, सांसद चिराग पासवान अब लोक सभा की तैयारी में हैं, लेकिन उनके पिछले 9 सालो का विकास धरातल पर नहीं दिख रहा है, लेकिन उनके कार्यकर्ता चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे है।
Posted inBihar