जोगता थाना अंतर्गत 11 नम्बर हरिजन बस्ती में एक बार फिर भू धँसान की बात सामने आ रही है । प्राप्त सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह जोगता 11 नम्बर हरिजन बस्ती में अचानक भू धँसान से 4 घरों के जमींदोज होने की बात सामने आ रही है लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि कीमती सामानों का नुकसान जरूर हुआ है। घटना से बस्ती में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। गोफ से काफी मात्रा में नुकसानदायक गैस का रिसाव हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कनकनी आउटसोर्सिंग कम्पनी के परिवहन का कार्य रोक दिया है। बताते चले कि इस क्षेत्र में पिछले 1-2 महीने में कई बार भू धँसान का घटना हो चुका है। जिसमें एक मंदिर समेत कुछ घर जमींदोज हो गया था। कुछ लोग घायल भी हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जोगता थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं लगातार देखने सुनने को मिल रही है जिससे वहां रहने वाले लोग काफी डरे सहमे हुए हैं।लोग भय के माहौल में जीने के मजबूर है।बीसीसीएल के सेफ्टी टीम ने फिलहाल तार से बेरीकेदित से किया।लेकिन इस समस्या का हल नही है।
Posted inJharkhand