मां दुर्गा के आराधना का पर्व दुर्गा पूजा को लेकर शानिवार को ईस्ट बसुरिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई,जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने की। इस बैठक में क्षेत्र के पांच दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी सहित शांति समिति के गण्यमान्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सभी पूजा कमिटियों से उनकी समस्याओं को एक-एक कर ओपी प्रभारी द्वारा सुना गया। जिसमे मुख्य समस्याओं के विशेष मुद्दो पर बात चीत हुई जिसमें अवैध शराब कारोबारियो को चेतावनी दी, व नियम से वाहन न चलाने वालो पर विशेष ध्यान देने की बात हुई साथ ही विशेष कर स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, टूटी हुई सड़क की मरम्मत, बिजली के तारों की मरम्मत, की समस्याओं के निदान के लिए पूजा कमिटियों ने ओपी प्रभारी से आग्रह किया। इसके निदान का ओपी प्रभारी ने भरोसा दिलाया। इसके साथ ही ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने सभी पूजा कमेटी को बताया कि वह सभी पूजा को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी व्यवस्था करें। सभी पूजा कमेटी अपनें 10 वॉलिंटियर्स के नाम फोन नंबर एवं फोटो थाना में जमा कराएं। विसर्जन के समय का ध्यान रखें, और 9:30 बजे तक सभी पूजा कमेटी विसर्जन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने विसर्जन जुलूस में पूर्ण रूप से डीजे पर प्रतिबंध की जानकारी दी ।मौके पर मुखिया मो आजाद, लक्ष्मण कुमार, रंजीत कुमार सिंह,संजय निषाद, जितेंद्र नाथ महतो, भीम महतो, मुन्ना कुमार निषाद, मंतोष कुमार सिंह, सूरज कुमार साव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand