बिहार में गया के पावन धरती पर देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने फल्गु नदी मे स्नान कर देव घाट और सीता कुंड के बगल मे सभी श्रद्धालाओ ने पिंड दान कर अपने पूर्वजों को मोक्छ की प्राप्ति कर गांधी मैदान में बने बिहार सरकार द्वारा टेंट सिटी बना हुआ जिसे 2500 तीर्थ यात्रियों की रहने प्लस खान की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध बिहार सरकार के द्वारा दी गई और जिला प्रशासन के द्वारा इस पितृ पक्ष मेल को साफ सफाई एवं सुरक्षा पर जिला पदाधिकारी और एसपी इस मेल को अपने निगरानी में रखते हुए मेला को स्वच्छ और सुंदर और खूबसूरत मेला में कोई कसर न रहे और नहीं देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों की किसी तरह का कास्ट का सामना न करने पर है इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस 24 घंटा मुस्तैद है इस मेल को बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने निगरानी में रखकर मेला का सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं आए हुए तीर्थ यात्रियों ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन को खूब तारीफ और खूब सराहना किया और तीर्थ यात्रियों ने बोले की इतना अच्छा सुविधा देने के लिए बिहार सरकार को और जिला पदाधिकारी को हम लोग के तरफ से सभी भक्तजन की तरफ से तहे दिल से शुक्रगुजार है
Posted inBihar