रानीगंज – रानीगंज के महावीर कोलियरी हादसे पर बनी फिल्म मिशन रानीगंज हुई रिलीज़

रानीगंज के महावीर कोलियरी मे 13 नवंबर 1989 को हुई एक भयानक खदान हादसा मे जिसमें 65 श्रमिक खदान के नीचे फंस गए थे उस समय जसवंत सिंह गिल नामक एक ईसीएल कर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन सभी 65 लोगों को खदान के नीचे से निकाला था इस घटना पर अक्षय कुमार अभिनीत मिशन रानीगंज फिल्म बनाई गई है जो आज पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज में भी रिलीज हो गई।इस लगभग 34 वर्ष पुरानी घटना महावीर कोलियरी दुर्घटना पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर एक बार रानीगंज चर्चा में आ गई है। फ़िल्म को देखनें के लिए इलाके के लोगों की भीड़ उमर परी, इसके साथ इस फ़िल्म का प्रथम शो देखनें के लिए आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा रानीगंज के कुछ विशिष्ट हस्तियों के ओर से सुबह 9:00 बजे से रानीगंज के अंजना सिनेमा हॉल मे इस फिल्म का विशेष शो का व्यवस्था रखा गया था इस फिल्म को देखने रानीगंज के सभी विशिष्ट हस्तियां पहुंची फिल्म को देखने के बाद इन्होंने इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार सहित सभी अभिनेता अभिनेत्री निर्माता निर्देशकों की खुलकर तारीफ की इन्होंने कहा कि जिस तरह से 1989 के उस हादसे को पर्दे पर उतारा गया है वह काबिले तारीफ है फिल्म को देखकर निकले आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि फिल्म की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है जिस तरह से उस हादसे को पर्दे पर उतारा गया है उसके लिए प्रशंसा का हर शब्द कम पड़ जाएगा उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उस दिन की घटना को हम प्रत्यक्ष कर रहे हैं उनका कहना था कि रानीगंज की उस घटना के बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं था लेकिन आज इस फिल्म को देखने के बाद पूरी दुनिया उस घटना से वाकिफ होगी और जसवंत सिंह गिल ने जिस बहादुरी के साथ उन लोगों को बचाया था इसके बारे में भी उनको पता चलेगा उन्होंने एक बार फिर इस फिल्म को बनाने वाले और इसमें अभिनय करने वाले सभी लोगों की खुलकर तारीफ की वही रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया भी इस फिल्म को देखने पहुंचे उन्होंने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरह से अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल के चरित्र को निभाया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के दूसरे लोगों के बारे में तो नहीं कह सकते लेकिन इस क्षेत्र के लिए यह फिल्म सुपर डुपर हिट है उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल के चरित्र को पर्दे पर जीवंत कर दिया है वही इस फिल्म के स्थानीय कोऑर्डिनेटर ने कहा कि वह इस फिल्म के निर्माण के साथ 2017 से जुड़े हुए हैं पहले यह फिल्म अजय देवगन करने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं कर पाए उसके बाद लॉकडाउन के समय ऐसा लगा कि यह फिल्म शायद नहीं बन पाएगी तब उन्होंने एक बार इसे बंगला में बनाने के बारे में सोचा था उन्होंने इस बारे में जसवंत सिंह गिल से बात की थी लेकिन तब जसवंत सिंह गिल ने उनको आश्वस्त किया था कि यह फिल्म जरूर बनेगी और हिंदी में ही बनेगी जिससे कि पूरे देश के लोग इस फिल्म को देख सकेंगे इसके बाद उनको पता चला कि इस फिल्म में मुख्य अभिनय अक्षय कुमार करेंगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा रवि किशन ने अपने-अपने किरदार निभाए हैं इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है इसके साथ ही उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार से अनुरोध किया कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए ताकि इस क्षेत्र के रहने वाले हर एक शख्स के लिए यह फिल्म देखना संभव हो सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *