झरिया राज+2 विद्यालय में चोरी की घटना हुई है इस संबंध में झरिया थाना को भी सूचना दी गई झरिया थाना से तत्काल पोट्रोलिंग पार्टी ने आकर घटना की जानकारी ली विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी इबादत अंसारी ने घटना के संबंध में बताया की दिनांक 4/10/2023 को विद्यालय 3.15में बंद कर ऑफिस कर्मचारी घर चले गए पुनः दिनांक 5/10/2023 विद्यालय कर्मी एवं शिक्षक 8.30 विद्यालय पहुंचे तो ऑफिस का गेट का लॉक टूटा मिला और तत्काल इसकी सूचना झरिया थाना को दी गई चोरी के संबंध में उन्होंने बताया की विद्यालय से एक बैटरी एक इनवर्टर और दो मोनिटर और एक स्टेबराइजर 10 kv की चोरी हुई है लगभग एक लाख रुपया की झरिया से मिथिलेश बाबा की रिपोर्ट
Posted inJharkhand