जमुई – झाझा डीएसपी को मिली बड़ी सफलता। हत्या के आरोपी कि हुई गिरफ्तारी

दिनांक 03.10.23 को समय करीब 17:30 बजे सूचना मिली कि चकाई थाना अन्तर्गत ग्राम महेशापत्थर के पूरब करीब पाँच सौ मीटर की दूरी पर दोरसा कोला बहियार के झाड़ी में एक अज्ञात महिला का शव फेंका हुआ है। उक्त सूचना के आलोक में घटनास्थल पर पहुँच कर चकाई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पहचान स्थानीय ग्रामीणों से करायी गयी तो शव का शिनाख्त सुशीला मराण्डी पति- स्व० सुनुलाल हेम्ब्रम साकिन महेशापत्थर थाना चकाई जिला जमुई के रूप में हुई। तत्पश्चात शव का विधिवत पोस्ट मार्टम करायी गयी। पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतिका सुशीला मराण्डी की पुत्री सोनी हेम्ब्रम पति- मंदु बेसरा साकिन मोहिनिया पहाड़ी थाना बैंगाबाद जिला गिरीडीह, झारखण्ड (मायके का पता महेशापत्थर थाना चकाई जिला जमुई) के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजेश बेसरा पे० सोमरा बेसरा साकिन मोहलिया थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई एवं राजेश बेसरा की पत्नी तथा अन्य के विरुद्ध चकाई थाना काण्ड संख्या-321 / 23 दिनांक-302/201 /120 (बी)/34 मा०द०वि० दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के मार्गदर्शन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में अनुसंधान-सह- छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त राजेश बेसरा की पत्नी मीना मराण्डी साकिन महेशापत्थर थाना चकाई जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मीना मराण्डी अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकारते हुए बतायी कि उसकी शादी दिनांक- 25.07.23 को राजेश बेसरा से हुई थी। शादी के पन्द्रह दिन के बाद सुशीला मराण्डी पति-स्व० सुनुलाल हेम्ब्रम ने फोन कर मीना मराण्डी को बतायी कि राजेश बेसरा से मृतिका का पूर्व से अवैध संबंध चल रहा है तथा पति पत्नी के रूप रहे थे। उसके बाद ग्राम तारखर की अपने ननीया सास गिन्नी मुर्मू पति-सोनामन मराण्डी के कहने पर ग्राम मंगुआ के एक गुरु से अपने पति के साथ मिली। गुरु के द्वारा बताया गया कि सुशीला मराण्डी को मारकर रास्ते से हटाने से ही कल्याण हो सकता है। उसके बाद मीना मराण्डी एवं उसके पति योजना बनाकर दिनांक 02.10.23 की रात्रि में मृतिका सुशीला मराण्डी के घर पर जाकर रूके एवं खा पीकर रात्रि में उसके घर के एक कमरा में नृशिका, मीना एण्डी एवं राजेश हेम्ब्रम सो गये। दूसरे कमरा में कृनिका की पुत्री सोनी मराण्डी एवं अन्य लोग सोए हुए थे। रात्रि में योजनानुसार मीना मराण्डी शौच करने घर से निकली। उत्तके राजे बेसरा भी सुशील मराण्डी को विश्वास में लेकर घर से बाहर निकला कि आज मीना मराण्डी को ठिकाना लगा देना है। उस विश्वास पर सुशीला मराण्डी सड़क से करीब पाँच सौ मीटर पूरब बहियार में राजेश बेसरा के साथ आ गयी और योजनानुसार राजेश बेसरा और उसकी पत्नी मीना मराण्डी ने सुशीला मराण्डी को जमीन पर पटक कर गला दबाकर तथा चेहरा एवं कनपट्टी पर पत्थर से मारकर हत्या कर दिया तथा शव को झाड़ी में छुपकर भाग गये। प्राथ0अभि0 मीना मराण्डी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी का नाम पता :- मीना मराण्डी पति-राजेश बेसरा साकिन मोहलिया थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई अपराधिक इतिहास :-राजेश बेसरा का अपराधिक इतिहास निम्नवत् है :- 01- चन्द्रमण्डी थाना काण्ड संख्या-85/15 दिनांक 02.10.15 धारा 302/376/511 भा0द0वि० एवं 4/6/8/10 / 12 पॉक्सो एक्ट 2012 में आरोप पत्र संख्या-94 / 15 दिनांक – 20.12.15 समर्पित किया गया है। टीम में शामिल सदस्य का नाम । 01. पु०नि० अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष चकाई थाना । 02. पु०अ०नि० ध्रुव कुमार थानाध्यक्ष चन्द्रमण्डी थाना । ०३०अ०नि० जितेन्द्रदेव दिपक चकाई थाना । 04 पु०अ०नि० मंटु कुमार चकाई थाना। 05. पु०अ०नि अशोक कुमार सिंह चकाई थाना । 06 पु०अ०नि० अविनाश कुमार चौधरी चकाई थाना । 07. डी0आई0यू0 टीम, जमुई के सदस्य । 08. महिला सिपाही-454/ गुड़िया कुमारी चकाई थाना । 09. चौकिदार समीर टुडू चकाई थाना । टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *