धनबाद – अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर सक्सेस गुरू एके मिश्रा का आर्ट ऑफ सक्सेस …

धनबाद। चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन व अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर सक्सेस गुरू एके मिश्रा का आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार पूरे देश में प्रसिद्ध है। बतौर मोटिवेशनल स्पीकर कई एशियाई व यूरोपीय देशों में सक्सेस गुरू को आमंत्रित किया जा चुका है। पहली बार आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार के लिए सक्सेस गुरू धनबाद आ रहे हैं। यहां वह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे, जो उनके सफलता का आधार बनेगा। दरअसल सक्सेस गुरू एके मिश्रा के अनुसार सभी विद्यार्थियों में कामयाबी तक पहुंचने की असीम शक्ति मौजूद होती है, सिर्फ उसे पहचान कर सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार के जरिए सक्सेस गुरू एके मिश्रा इन्हीं महत्वपूर्ण बातों को लेकर विद्यार्थियों से रूबरू होंगे, जो विद्यार्थियों के जीवन के लिए सफल साबित होगा। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने गुरूवार को चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सक्सेस गुरू का लक्ष्य है कि विद्यार्थी चाहे आईएएस, आईपीएस, जेपीएससी, बीपीएससी इंजीनियरिंग, बैंकिंग, मेडिकल, एसएससी या अन्य क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तो उन्हें सफलता का मूल मंत्र देकर कामयाबी की सीढ़ी की ओर तेजी से बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार के जरिए छात्र-छात्राओं के साथ साथ समाज के हर व्यक्ति को अपने अपने क्षेत्र में सफल होने के तौर-तरीकों से वाकिफ कराया जाएगा। साथ ही सक्सेस गुरू सेमिनार में विद्यार्थियों को बताएंगे कि कैसे हम अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए बेहतर सोच के साथ जीवन में टारगेट अचीव कर सकते हैं। सेमिनार के माध्यम से अभ्यर्थियों को अपने लक्ष्य को चुनने में भी आसानी होगी। श्री मिश्रा ने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि विद्यार्थियों में अद्भुत काबिलियत होती है, जिसे उचित मार्गदर्शन के माध्यम से निखारा और उभारा जा सकता है। सक्सेस गुरू एके मिश्रा के आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार में इन्हीं पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. जो विद्यार्थियों के सफलता का आधार तो बनेगा ही, साथ ही उनके जीवन के लिए यह वरदान भी साबित होगा!! प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा ने आगामी 08 अक्टूबर को न्यू टाउन हॉल धनबाद में 10:30 दिन से शुरू होने वाले सेमिनार के बारे में बताते हुए कहा कि यह सेमिनार स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के अलावा व्यवसायी, नौकरी पेशा सहित अन्य लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होग। धनबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। इसलिए सेमिनार में सीधे प्रवेश के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गई है, जो चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा से नि: शुल्क पास प्राप्त कर या 7303763219 पर संपर्क कर नि: शुल्क पंजीयन कराकर सेमिनार में • विद्यार्थी, अभिभावक, व्यवसायी, नौकरी पेशा समेत अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। कौन है सक्सेस गुरू एके मिश्रा सक्सेस गुरू एके मिश्रा चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने 1993 में दिल्ली में चाणक्य आईएएस एकेडमी की नींव रखी और वर्तमान समय में देश भर में चाणक्य आईएएस एकेडमी की 25 शाखाएं संचालित हैं। संस्थान के इन 30 वर्षों के सफर में 5000 से भी अधिक यूपीएससी सिविल सर्विसेज (आईएएस, आईपीएस, आईएफएस व अन्य) में सेवा प्रदान देश सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *