जापान ने एक बार फिर समंदर में रेडियोएक्टिव पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट के रेडियोएक्टिव पानी की यह दूसरी खेप है, जो जापान ने छोड़ी है। जापान में मार्च 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी से लगभग तबाह हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संचालक ने कहा कि संशोधित रेडियोधर्मी जल की दूसरी खेप को समुद्र में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संशोधित रेडियोधर्मी जल की पहली खेप को समुद्र में छोड़ने का काम खत्म होने के बाद दूसरी खेप को छोड़ना शुरू किया गया है। संयंत्र के संचालक ‘तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी होल्डिंग्स’ (तेपको) ने कहा कि कर्मचारियों ने संशोधित रेडियोधर्मी जल को समुद्र में छोड़ने के लिए एक पंप चालू कर दिया। शोधित जल को समुद्र में छोड़ने की प्रक्रिया दशकों तक चलने की संभावना है। इस योजना का मछुआरा समुदाय और दक्षिण कोरिया समेत पड़ोसी देशों ने काफी विरोध किया है।
Posted inNational