चितरपुर बस स्टेंड के निकट स्थित साप्ताहिक बाजार टाड़ जहां सप्ताह में दो दिन रविवार और गुरुवार को बाजार लगता है।जिसमें आसपास के अलावा अन्य स्थानों से किसान और खरीदार पहुंचते है पूरे दिन सब्जियों के साथ अन्य सामानों की बिक्री की जाती है।पर इन दिनों यह हर और से बदहाल दिख रहा है कहीं कूड़े का ढेर तो कहीं कीचड़ का अंबार है जिससे बाजार हाट आने वालों की परेशानी बढ़ गई है।लोगों ने बताया की बरसात के इस मौसम में एक जगह जमा किया गया कचरा सड़ जाने के कारण बदबू फैल रहा है इससे हम जैसे छोटे दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रहा है।साथ बताया की बाजार में लगे चार स्ट्रीट लाइट में से दो खराब हो रहें है जिससे रात्रि प्रहर में अंधेरा का सामना करना पड़ता है।
Posted inJharkhand