धनबाद – कोयलांचल के कई समस्याओं को सुलझाने और संयुक्त रुप से कार्यालय खोलने के लिए …

कल दिनांक 4 अक्टुबर 2023 को झारखण्ड इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड एसोसिएशन एवं Confederation of Indian Industry (CII) की संयुक्त बैठक धनबाद क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से Confederation of Indian Industry (CII) के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष श्री उज्जल चक्रवर्ती, सह प्रबंध निदेशक JCABCPL (TATA Group) उपाध्यक्ष श्री रंजोत सिंह, प्रभास कुमार, सिमरन कुमारी, पिनाकी साहा हेड, कोल कॉर्डिनेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, कुणाल कुमार एवं CII के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में कई जालान समस्याओं पर चर्चा हुई जैसे बेरोजगारी ग्रामीण बेरोजगारी, प्रदूषण यातायात,औद्यगिक विकाश इत्यादि। श्री सहाय ने JITA के नवनिर्मित कार्यालय में सीआईआई को भी अपना कार्यालय खोलने की बात कही, जिससे राज्य और केंद्र से उद्योगों की समस्याओं को JITA के साथ हाल किया जा सके। सीआईआई के अध्यक्ष श्री उज्जल चक्रवर्ती ने JITA को सीआईआई की सदस्यता की घोषणा की और उपस्थित व्यवसायियों से उनकी समस्याओं पर कदम से कदम मिलाकर सम्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रयास करने का वादा किया , जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने धनबाद में उद्योग और व्यवसाय की संभावनाओं के संदर्भ में अपने विचार रखे। श्री प्रभात कुमार ने सीआईआई के बारे में लोगों से बताया कि 1895 में स्थापित देष में पहला है। यह देश के 65 स्थानों पर एवं विश्व के 133 देशों में संचालित है और नीति निर्धारण से लेकर केंद्रीय और राज्य बजट पर अपने सुझाव देती रहती है। झारखण्ड इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) एवं आविष्कार डायग्नोसिस के श्री देवेन तिवारी जी के संयुक्त तत्वावधान में कार्डियक एम्बुलेंस की शुरुवात से धनबदवासियो को एक बड़ा तोहफा मिला है JITA अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय ने सरकार द्वारा निर्धारित दर पर एंबुलेंस चलाने की बात कही , इस संबंध में उपायुक्त, धनबाद श्री वरुण रंजन ने जिला प्रशासन की तरफ से सहयोग का वादा किया। जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।एम्बुलेंस का शुभारंभ सीआईआई के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष श्री उज्जल चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष श्री रंजोत सिंह जी, जीटा की ओर से अध्यक्ष श्री अमितेष सहाय जी, महासचिव राजीव शर्मा, श्री देवेन तिवारी, श्री केदारनाथ मित्तल, श्री दिनेश हेलीवाल, श्री कृष्ण गोपाल अग्रवाल, श्री नवल उपाध्याय, श्री विजय लोहरीवाल, श्री महेश बजनिया, श्री आशीष बंसल, श्री सुनील तुलस्यान, श्री शैलेन्द्र नरूला, श्री जगदीप अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगणों के द्वारा शुभारंभ हुआ। बैठक के अन्त में श्री संजीव वियोत्रा ने सीआईआई की टीम एवं JITA सदस्यों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद क्लब से

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *