टसरा रोड़ाबांध रैयत विस्थापित को लेकर एक आम सभा आर्य समाज मैदान में किया गया जिसमें महिलाओं का जनसालाब उमड़ पड़ा मासस के बैनर तले लड़ाई को करने पर सहमति बनी मुख्य वक्ता के रूप में कामरेड बबलू महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रैयत और विस्थापितों की लड़ाई लाल झंडा हमेशा से लड़ते आई है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी कंपनी को 1 इंच भी जमीन बिना ग्रामीणों के सहमति के बिना नहीं दी जाएगी इसके लिए हमारी जान भी क्यों नहीं चली जाए जिसमें निरसा के पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआई मेंबर अरूप चटर्जी ,मार्क्सवादी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी अध्यक्ष कामरेड जगदीश रवानी , मासस नेता सबूर गोराई, मासस महिला नेत्री बिजली देवी, मंगल महतो परसबानिया मुखिया राजाराम रजक छोटन चटर्जी, जीतू सिंह ,सुनील महतो ,दिनेश महतो चंदन ,रवि महतो आदि टासरा के ग्रामीण मौजूद थे
Posted inJharkhand