बीते 4 से 5 दिन से हो रहे लगातार बारिश के कारण आसनसोल रेल पर के इलाका में घुसा पानी एवं इस तरह से बहुत सारे इलाकों में पानी घुसा है पानी घुसने के कारण लोगों को बहुत सारी समस्याओं एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रात दिन डर का माहौल बना हुआ है यह पानी कुछ बारिश के कारण एवं कुछ पानी मैथन डेम का पानी छोड़ने के कारण यह सभी इलाकों में घुस जाता है यह पानी गरोई नदी का है जो हर साल पानी पड़ने के कारण लोगों में डर का माहौल बना रहता है हालांकि गरोई नदी का साफ सफाई एवं गहराई करवाने के लिए वर्षों से इस नदी पर राजनीति किया जा रहा है वर्षों से इस नदी को लेकर कई तरह के बातें राजनीतिक दलों द्वारा की जाती है लेकिन आज तक किसी भी तरह की इस नदी पर कार्य नहीं किया गया जब भी इस तरह की समस्या होती है तो राजनीतिक दल अपना अपना रोटियां सीखने पर लगे रहते है इस नदी के द्वारा हर साल बाढ़ आती है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी तरह कल शाम को बढ़ते जलस्तर के कारण एक बस का पुल बहते हुए नजर आता है जिस पर एक युवक सवार रहता है वह युवक अपना जान जोखिम में डालकर पर होने की कोशिश कर रहा था उतने ही में ही पोल टूट कर बहने लगता है इस तरह से हर साल हर किसी को कुछ ना कुछ जान माल का नुकसान का सामना करना पड़ता है हालांकि गरोई नदी की बहुत बार चर्चाएं हो चुकी है लेकिन किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं निकला!
Posted inWEST BENGAL