दुर्गा पूजा मे कुछ ही दिन का समय बाकी है, इसलिए दुर्गा पूजा अवधि के दौरान पूजा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के रानीगंज थाना की ओर से सोमवार को रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित मिडवे बेंक्यूट होल में रानीगंज 112 दुर्गापूजा समितियों के सदस्यों के साथ एक बैठक किया गया। इस बैठक कक्ष में पूजा समिति को दुर्गा पूजा के दौरान पूजा के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस विशेष बैठक में रानीगंज थाने की पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी मौके रानीगंज अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, रानीगंज चेयरमैन सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे। रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी ने सभी पूजा समितियों के आयोजकों को सूचित किया कि लाइसेंस प्राप्त पूजा नियमों के अनुसार आयोजित की जानी चाहिए। पूजा समिति की मंजूरी के लिए पूजा कराने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पूजा समितियों की जो भी समस्याएं हैं, प्रशासन उन्हें दस्तावेजीकृत कर भविष्य में उचित कदम उठाने की पहल करेगा। इसके अलावा,दिन की इस बैठक में उन्होंने पूजा समितियों से 6 अक्टूबर को आसनसोल के रवीन्द्र भवन में एक विशेष बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया। इस बैठक में स्पेक्टर और एसीपी सेंट्रल के अलावा एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, रानीगंज ट्रैफिक गार्ड ओसी चित्तोतास मंडल, रानीगंज फायर ब्रिगेड ओसी और रानीगंज के तीन चौकियों के आईसी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Posted inWEST BENGAL