केरेडारी पांडू आगर टोला में बने वैकल्पिक सड़क का हाल काफी खस्ता है। सड़क की स्तिथि ऐसा है की गुरुवार के दिन पीएचडी विभाग का एक पिकअप वैन वाहन हजारीबाग शहर से फुसरी गांव तक इसी रास्ते से होकर गुजर रहा था। यह वाहन चापानल ठीक करने निकला था। जो घंटो तक इस वैकल्पिक सड़क में फंसा रहा। इसके पीछे एक प्राइवेट बोलेरो वाहन भी था उसे भी निकलने में काफी दिक्कतें हुई। बता दें कि दो दिन पूर्व मंगलवार को एनटीपीसी खनन परियोजना के आउटसोर्सिंग कंपनी बीजीआर द्वारा पांडू-आगर टोला में मुख्य सड़क को काटने के बाद यहां आवागमन की स्तिथि बदहाल हो गई है। ग्रामीणों को वैकल्पिक सड़क से आने जाने में काफी कठिनाइयां हो रही है। पांडू पंचायत और मनातू के दो पंचायत क्षेत्र के लिए आवागमन का यह मुख्य मार्ग है। यहां के दर्जनों ग्रामीणों का कहना है की बसरिया गांव के विद्यालय तक पढ़ने जाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतें हो रही है। इस सड़क से पैदल तक चलना दुभर हो गया है। सड़क को काटना अभी कोई जल्दबाजी नहीं था। जिस पर बीजीआर कंपनी में कार्यरत अधिकारी सत्या ने बताया की आगर गांव से सटा एक वैकल्पिक सड़क आवागमन के लिए बिल्कुल ठीक है। मोरम मिट्टी से अभी सड़क को बनाया गया है, हालांकि वारिश होने के कारण फिलहाल ग्रामीणों को थोड़ा असुविधा हुआ है जो हमेशा नहीं रहने वाला है।
Posted inJharkhand