बंगाल समेत पड़ोसी राज्य झारखंड में हुई भारी बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बीते रविवार से सोमवार दोपहर तक मैथन एंव पंचेत डैम से करीब एक लाख क्यूसेक जल निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है सोमवार दोहपर में स्थिति का जायजा लेने के बाद और भी जल निचले इलाकों में छोड़ा जा सकता है। बता दे भारी बारिश के कारण रविवार मैथन डैम का जलस्तर 489 फीट पहुंच गया। जिसके बाद मैथन डेम से करीब 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए पांच गेट खोला गया है। वही पंचेत डैम का जलस्तर भी करीब 414 फीट रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जिसके बाद पंचेत से 55 हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है। हालाँकि प्रबंधन के अनुसार स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। वही मैथन एंव पंचेत डैम से भरी मात्रा में छोड़े गये पानी के बाद राज्य के निचले इलाकों में ऐतिहातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद दामोदर नदी उफान पर है जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हों गई। जिसके वजह से दामोदर नदी के किनारे और दामोदर नदी के निचले क्षेत्र के सभी गांवों में जलमग्न होने की संभावना बढ़ गई है। वही डीवीसी सूत्रों के अनुसार डेम से पानी के छोड़ने की मात्रा में और भी वृद्धि हो सकती है।
Posted inWEST BENGAL