बिहार में सुशासन की दवा ठोकने वाले सुशासन बाबू जरा देख लीजिये अपने बिहार को आपने कैसे बना दिया है ,आज दूसरे को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस आज अपने सुरक्षा की गुहार लगा रही है, मामला है औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की जहाँ ग्रामीण पुलिस परिखा पासवान ने अपनी सुरक्षा के लिये अपने ही थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगा रहा है , उसने आज मीडिया से बात चीत के दौरान बताया की मैं मदनपुर थाना के चौकीदार हूँ मेरा बैच नम्बर 9/7 मेरा नाम परिखा पासवान है, मैं मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम का रहने वाला हूँ जहाँ कुछ दिन पूर्ब ग्रामीणों के द्वारा चोरी करते हुये दो चोरों को पकड़ा गया था जिसकी सूचना हमने मदनपुर थाना को दिया था सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच चोरों को अपने कब्जे में ले लिया , जो बात ग्रामीणों को हजम नही हो सका और ग्रामीण पुलिस पर ही उग्र हो गये और पथराव करने लगे जसमे कई पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गये थे और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था,इस मामले में कई ग्रामीणों को मदनपुर पुलिस ने नामजद अभियुक्त बना था. जिसको लेकर ग्रामीण आज मेरे ऊपर उग्र हो गये और मेरे पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देने लगे , जिसके भय से हम पूरे परिवार गाँव से भाग कर आज मदनपुर में सरण लिये हुये है ,यहाँ भी हमे ग्रामीणों के द्वारा जान मारने की धमकी दिया जा रहा और हमे भय है की ग्रामीण मेरा हत्या कर देंगा, जिसकी जानकारी हमने मदनपुर थाना अध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से दे दिया है। और उनसे अपनी सुरक्षा का भी गुहार लगाया है।
Posted inBihar