औरंगाबाद में प्रशासन की चुस्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि परीक्षा केंद्र पर महज 2 मिनट की देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। परीक्षार्थी लाख मिन्नते करते रहे मगर प्रशासन ने उन्हें एंट्री नहीं दी। जबकि परीक्षार्थी का कहना था कि जाम की वजह से मात्र 2 मिनट देरी हुई। इतना तो भगवान भी माफ कर देता है। शहर के कर्मा रोड स्थित बीएल इंडो स्कूल में आज उस वक्त सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया,जब उन्हें 2 मिनट देर होने के कारण परीक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।परीक्षार्थियों के द्वारा किए जा रहे हंगामे की खबर सुनकर केंद्र पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत कराया।लेकिन 2 मिनट की देरी के कारण लगभग 20 परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।परीक्षार्थियों का आरोप है की जो परीक्षा का प्रवेश पत्र मिला है उस पर केंद्र का नाम ही गलत लिखा हुआ है।दूसरी बात यह केंद्र शहर के एक मुहल्ले में बसा हुआ है जो मुख्य मार्ग से लगभग दो किलोमीटर अंदर है।
Posted inBihar