सेल ग्रोथ वर्क्स के कुल्टी ईस्ट टाउन बाबू पाड़ा गांधी जी के प्रतिमा के समीप सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ कुल्टी इकाई, समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन एवं कन्यागुरुकुल की छात्राओं के संजुक्त तत्वाधान में स्वक्षता ही सेवा द्वारा कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को एक घंटे तक स्वक्षता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ कुल्टी इकाई के सहायक कमांडेंट संजय कुमार शर्मा एवं समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वक्षता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत अभियान के द्वारा सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर सहायक कमाडेंट संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सीआईएसएफ जवानों सहित कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह, महासचिव रवि शंकर चौबे, महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड रिंकू चौबे,कन्या गुरूकुल के छात्राओं सहित विस्डम स्कूल के प्रिंसिपल प्रणब चटर्जी, के साथ प्रसुन सरकार सहित स्थानीय लोगो के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर कुल्टी ईस्ट टाउन में गांधी प्रतिमा के आसपास जंगलों की सफाई , के साथ सड़क की सफाई की गई । इस अवसर पर सहायक कमांडेंट संजय कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सुबह 10 से 11 बजे तक स्वक्षता ही सेवा के माध्यम से कचरा मुक्त भारत अभियान के द्वारा सीआईएसएफ एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । साथ ही लोगो को 365 दिन ही ये सेवा जारी रखनी चाहिए ताकी हमारा देश सुंदर एवं स्वस्थ होने के साथ भारत कचरा मुक्त हो सके इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा । कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने कहा कि स्वक्षता के लिए हम सभी को एकजुट होकर गली मोहल्लों एवं आसपास की सफाई के साथ लोगो को जागरूक करना होगा । इस अवसर पर कन्या गुरुकुल की छात्राओं सफाई अभियान में विशेष रूप से शामिल होने के लिए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।
Posted inWEST BENGAL